साउथ इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता विक्रम को हार्ट अटैक आया है। हार्ट अटैक की वजह से अभिनेता को तुरंत ही आज यानी शुक्रवार को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक 56 वर्षीय विक्रम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर विक्रम को 8 जुलाई यानी आज अपनी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’के टीजर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होना था। टीजर लॉन्च इवेंट चेन्नई में आयोजित किया जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और वो अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनकी तबीयत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं। वहीं फैंस भी अब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक चियान विक्रम ने 7 जुलाई को बेचैनी की शिकायत हुई थी।
बता दें एक्टर विक्रम को साल 2004 में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके अलावा विक्रम ने अबतक सात फिल्मफेयर पुरस्कार, तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और तमिलनाडु सरकार का कलैमामणि पुरस्कार भी मिल चुका है। विक्रम ने एक्टिंग की दुनिया में साल 1990 में कदम रखा था। फिल्म ‘सेतु’ से यह काफी मशहूर हो गए थे। इस फिल्म के लिए विक्रम ने लगभग 20 किलो वजन कम किया था।
चियान विक्रम को साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाता है। उन्हें आखिरी बार कार्तिक सुब्बाराज की फिल्म महान में देखा गया था। अब एक्टर जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1’ में नजर आएंगे। इसके अलावा डायरेक्टर अजय ज्ञानमुथु के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म कोबरा इस साल के आखिरी में रिलीज होगे की उम्मीद है।
बता दें विक्रम ने ‘जेमिनी’, ‘समुराई’, ‘धूल’, ‘कधल सदुगुडु’, ‘सामी’, ‘पीथमगन’, ‘अरुल’, ‘अन्नियां’, ‘भीमा’, ‘रावणन’, ‘दीवा थिरुमगल’, ‘डेविड’, ‘इरु मुगन’ और ‘महान’ सहित कई हिट फिल्में दीं।