किसानो की हर संभव मदद करने सरकार हमेशा तत्पर रहती है। सरकार की कई योजनाये किसानो को लाभ पंहुचा रही है। आर्थिक लाभ से लेकर उपकरण खरीदने पर सब्सिडी तक के लाभ देने वाली योजनाये सरकार द्वारा चलाई जा रही है। वैसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसमे केंद्र सरकार किसानो की आर्थिक मदद करती है।
देश के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत सरकार किसानों के लिए इस योजना की 10वीं किस्त जारी करने वाली है। ऐसे में, अगर आपने भी इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो इसका स्टेटस अभी से चेक करना शुरू कर दें, ताकि आपकी किस्त अटक न जाए। वैसे तो इस योजना के अंतर्गत हर किसान को किश्त में दो दो हजार रूपये मिलते है।
Share Market Tips : इन शेयरों में भूलकर भी ना करें निवेश, कुछ ही दिनों में डूब सकती है आपकी की कमाई
दरअसल पीएम मोदी (PM MODI) ने किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 1 जनवरी को किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी, लेकिन अभी ऐसे किसान की संख्या बहुत है जिनके ऐसे हैं, जिनके बैंक खाते में 10वीं किस्त का पैसा नहीं आया है। ऐसे में अगर आपके खाते में अभी तक ये पैसा नहीं आया तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो। बताया जा रहा है कि 10वीं किस्त के दो हजार रुपए आपके खाते में 31 मार्च तक आ जाएगा। इससे पहले पीएम किसान की नौवीं किस्त अगस्त, 2021 में खातों में आई थी। केंद्र सरकार अब तक इस योजना के द्वारा देशभर के किसानों के खाते में 1.8 लाख करोड़ रुपये भेज चुकी हैं।
अगर आपने रजिस्ट्रेशन करवाए है और अपना स्टेटस घर बैठे ही चेक करना चाहते है तो निचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर अपना स्टेटस चेक करे।