एप डाउनलोड करें

पहली बार कारगिल में C-130 विमान की नाइट लैंडिंग, रात में निगरानी और हमला कर सकेंगे : वायुसेना

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Jan 2024 03:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लद्दाख. वायुसेना ने पहली बार एयरफोर्स के C-130J सुपर हरक्यूलस विमान की लद्दाख के कारगिल में नाइट लैंडिंग कराई है। वायुसेना ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो जारी किया। इस वीडियो में सेना के कमांडोज भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ एयरफोर्स ने लिखा- C-130J विमान को कारगिल में उतार कर इतिहास रचा गया है। अब रात के अंधेरे में भी निगरानी और दुश्मनों पर हमला किया जा सकता है।

लद्दाख में नाइट लैंडिंग बेहद खतरनाक

लद्दाख के कारगिल में समुद्र तल से 8,800 फीट से ज्यादा ऊंचाई पर हवाई पट्टी (एयरस्ट्रिप) है। ये इलाका ऊंची पहाड़ियों और घने जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां पर लैंडिंग काफी मुश्किल मानी जाती है। रात के अंधेरे में लैंडिंग करना और भी चुनौतीपूर्ण होता है। विमानों को लैंडिंग के दौरान रात के अंधेरे में न सिर्फ पहाड़ों से बचना होता है, बल्कि इसके लिए सिर्फ नेविगेशन का ही सहारा लेना पड़ता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next