एप डाउनलोड करें

सोनीपत में प्यार चढ़ा परवान, प्रेमी ने प्रमिका को उतारा मौत के घाट, पति को छोड़ कर रह रही थी प्रेमी के साथ

राज्य Published by: Pushplata Updated Mon, 18 Dec 2023 11:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हरियाणा | हरियाणा के सोनीपत में एक महिला की उसी की चुन्नी से गला दबाकर बेहरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आरोपी की तालश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, दोनों लिव इन रिलेशन में रहने वाले शख्स ने महिला पार्टनर की गला दबाकर की हत्या कर दी गई। मामूली कहासुनी के कारण दोनों में झगड़ा हुआ था और झगडे के बाद आरोपी अनिल ने महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी अनिल कुमार करीबन 30 वर्ष का है, वारदात के बाद आरोपी मोके से फरार है। मृतका पूजा उम्र करीब 28 वर्ष गाँव केरल हाथरथ यूपी की रहने वाली थी। पूजा विवाहित थी और अपने पति से अलग अनिल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।  

भिवानी का रहने वाला था आरोपी

आरोपी अनिल अविवाहित था,गांव लोहानी जिला भिवानी का रहने वाला है। पिछले डेढ़ साल से दोनों दादा भैया कॉलोनी गांव कुंडली में किराये पर रह रहे थे। दोनों मोबाइल चार्जर कम्पनी में प्राइवेट नौकरी करते थे। आरोपी अनिल की तलाश में पुलिस ने कई टीम गठित की है। शव को कब्ज़े में लेकर नागरिक हॉस्पिटल में भेजा गया है। कुंडली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next