प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वि क़िस्त जल्द की किसानो के खाते में आने वाली है| किसानो के लिए खुशखबरी है, जल्द ही उनके खाते में 2 हजार रुपये आने वाले है| इस योजना के अंतर्गत यह 10वि क़िस्त होगी, अभी तक सरकार 9 किस्ते दे चुकी है| मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसान सन्मान निधि की 10वि क़िस्त 15 दिसंबर 2021 को सीधा किसानो के खाते में डाली जायेगी|
जिनको पता नहीं है उनको बता देते है की, प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि के जरिये किसानो के खाते में हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है| सरकार 2 हजार रुपये की 3 किस्तों के रूप में किसानो को यह फायदा पंहुचा रही है| अभी तक देश के 11 करोड़ सभी ज्यादा किसान इस योजना का लाभ ले चुके है| सरकार इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख करोड़ रुपये सभी ज्यादा की आर्थिक सहायता किसानो को दे चुकी है|
15 दिसंबर 2021 से पहले किसान सम्मान निधि की 10वि क़िस्त किसानो के खाते में जमा हो जायेगी| कुछ किसानो को छोड़ सबको 2000 हजार रुपये मिलेंगे और कुछ को 4000 रुपये मिलेंगे| दरअसल जिन किसानो को 9वि क़िस्त नहीं मिली है उनको 9वि और 10वि क़िस्त एक साथ दी जायेगी| आपको बतादे की जिस किसान ने 30 सितंबर से पहले इस योजना में रजिस्टर किया होगा उनको 4 हजार रुपये मिलेंगे|
अगर आपको अपना नाम इस योजना में शामिल है या नहीं जानना है तो आप आसानी से घर बैठे जान सकते है| आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाना है, वहा पर आपको Farmers Corner दिखेगा, उस पर क्लिक करनी है वहा पर Beneficiary Status पर क्लिक करे| वहा पर आपसे जुडी जानकारी सिलेक्ट करे और Get Report पर क्लिक करे| उसके बाद सूचि खुलेगी, उसमे आप अपना नाम आसानी से जान सकोगे|