एप डाउनलोड करें

आज शाम आएगा 5 राज्यों का Exit Poll

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Mon, 07 Mar 2022 03:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली: आज शाम 7 बजे कई एजेंसियां पांच राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव का EXIT POLL जारी करेंगी, जिसमें अनुमान लगाया जाएगा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी? हालांकि चुनाव आयोग विधान सभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को करेगा और वही इकलौते और आखिरी परिणाम होंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि EXIT POLL कैसे तैयार किए जाते हैं और इनके सही होने की संभावना कितनी होती है, इसके बारे में जान लीजिए.

कैसे तैयार किए जाते हैं EXIT POLL?

बता दें कि पोलिंग बूथ से निकल रहे वोटर्स से पूछा जाता है कि उन्होंने वोट किसको दिया है और उनकी राय के आधार पर EXIT POLL तैयार किए जाते हैं. वोटिंग को लेकर सवाल वोटर से पोलिंग बूथ से निकलते वक्त पूछा जाता है इसीलिए इसे EXIT POLL कहते हैं.

EXIT POLL से क्या मालूम होता है?

माना जाता है कि वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से निकलते वक्त वोटर सच बोलता है और इसी वजह से EXIT POLL के सटीक होने की संभावना ज्यादा होती है. पोलिंग बूथ से निकले वोटर्स से पूछे गए सवालों के आधार पर EXIT POLL तैयार किए जाते हैं.

EXIT POLL कौन कराता है?

EXIT POLL प्राइवेट सर्वे कंपनी और मीडिया संस्थान कराते हैं. सरकारी एजेंसियां ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि में भाग नहीं लेती हैं.

EXIT POLL और परिणाम में क्या है कोई संबंध?

EXIT POLL का नतीजों से कोई संबंध नहीं होता है. चुनाव आयोग आधिकारिक रूप से नतीजों की घोषणा करता है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम ही इकलौते और अंतिम होते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next