एप डाउनलोड करें

Delhi Liquor Scam Case : दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, यूपी, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना में 30 जगहों पर ED की छापेमारी

राज्य Published by: Pushplata Updated Tue, 06 Sep 2022 02:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Delhi Liquor Policy Case News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में राष्ट्रीय राजधानी समेत 35 स्थानों पर छापेमारी की है। आरोपी समीर महेंद्रू के दिल्ली स्थित निवास पर छापेमारी चल रही है। साथ ही साथ गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु में भी छापेमारी की जा रही है। ईडी की छापेमारी दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना के 30 जगहों पर हो रही है।

ईडी की कोई टीम दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर या कार्यालय नहीं गई है। सिसोदिया सीबीआई द्वारा जांच की जा रही आबकारी नीति मामले में आरोपी हैं। ईडी की तलाशी पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “पहले सीबीआई ने छापेमारी की, उन्हें कुछ नहीं मिला। अब ईडी छापेमारी कर रही है, उन्हें भी कुछ नहीं मिलेगा। यह अरविंद केजरीवाल द्वारा किए जा रहे अच्छे काम को रोकने की कोशिश है। सीबीआई, ईडी को वे सब आने दें जो वे चाहते हैं। मुझे कोई जानकारी नहीं है, उन्हें केवल स्कूलों के और ब्लूप्रिंट मिलेंगे।”

वहीं मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जो शराब पॉलिसी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन आया है उससे आम आदमी पार्टी, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल बौखलाहट की चरम सीमा पर पहुंच गए हैं। स्टिंग ऑपरेशन के बाद सीबीआई की जो प्रतिक्रिया है उससे लगता है कि मनीष सिसोदिया ने खुद ही अपने आप को फंसा दिया है। सीबीआई ने साफ शब्दों में कहा है कि मनीष सिसोदिया को कोई क्लीनचिट नहीं दिया गया है।”

ईडी की टीम दिल्ली के जोरबाग में भी पहुंची है। ईडी ने यहां इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के यहां छापा मारा है। उन्होंने 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए थे। छापेमारी उन्हीं के घर पर हो रही है, जिनका नाम सीबीआई की एफआईआर में दर्ज है।

पिछले महीने सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दिल्ली आवास, आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णा और सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। केंद्रीय जांच एजेंसी के एफआईआर में मनीष सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग है, पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, पूर्व उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां नामजद हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next