एप डाउनलोड करें

चन्नी 2022 कांग्रेस की लुटिया ही डुबो देंगे: नवजोत सिंह सिद्धू - दलित को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे : अकाली दल

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Fri, 08 Oct 2021 03:24 PM
विज्ञापन
चन्नी 2022 कांग्रेस की लुटिया ही डुबो देंगे: नवजोत सिंह सिद्धू - दलित को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे : अकाली दल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पंजाब. पंजाब में कांग्रेस की कलह अबतक शांत नहीं हुई है. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए हैं. इतना ही नहीं सिद्धू ने खुद को सीएम बनाए जाने की वकालत भी की. वीडियो में सिद्धू ने यहां तक कहा कि 2022 में चन्नी 'कांग्रेस की लुटिया ही डुबो देंगे.' सिद्धू का वीडियो सामने आने के बाद अकाली दल ने उनको घेरा भी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहाली एयरपोर्ट चौक पर आने से पहले उन्होंने सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. मोहाली एयरपोर्ट चौक से एक मार्च निकलना है जो कि लखीमपुर के लिए रवाना होगा.

दिखा सिद्धू का सीएम ना बन पाने का दर्द

वीडियो में परगट सिंह कहते हैं कि सिर्फ 2 मिनट की बात है, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचने वाले हैं. इसके बाद सिद्धू कहते हैं कि इतनी देर से हम उनका इंतजार कर रहे हैं.

फिर परगट सिंह कहते हैं कि कितने लोग इकट्ठे हुए हैं आज तो बल्ले बल्ले हो गई है. फिर नवजोत सिंह सिद्धू के ठीक पीछे खड़े पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह डैनी ने कहा कि ये कार्यक्रम तो सक्सेस है.

इस पर नवजोत सिंह सिद्धू तैश में आते हुए कहते हैं, 'अभी कहां सक्सेस. भगवंत सिंह सिद्धू (नवजोत सिंह सिद्धू के पिता) के बेटे को बनाते सीएम तो फिर दिखाता सक्सेस.' इसके बाद सिद्धू ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और फिर कहा, '2022 में तो ये कांग्रेस ही डुबो देगा.'

अकाली दल ने सिद्धू को घेरा

अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉक्टर दलजीत चीमा ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दलित को सीएम के रूप में स्वीकार नहीं कर पा रहे. इसलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next