एप डाउनलोड करें

CEO मां ने बताया क्यों उसने अपने ही 4 साल के बेटे का किया कत्ल, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

राज्य Published by: Pushplata Updated Wed, 10 Jan 2024 12:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गोवा में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। महिला सूचना सेठ बेंगलुरु में एक एआई कंपनी में सीईओ है। सूचना सेठ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में सूचना ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चे को उसके पिता से नहीं मिलने देना चाहती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ के पति का कुछ दिनों पहले कोर्ट ने बेटे से मुलाकात का अधिकार दिया। सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति उसके बेटे से मिले इसलिए उसकी हत्या कर दी।

गोवा पुलिस ने कर्नाटक पुलिस के साथ समन्वय में बेंगलुरु स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ गिरफ्तार किया है। सूचना सेठ ने गोवा में एक होटल के कमरे में अपने बेटे की हत्या कर दी।

इस तरह खुला हत्या का राज

पुलिस ने बताया कि सूचना ने हत्या के बाद बेटे को शव को एक बैग में बंद किया और होटल से टैक्सी करके बेंगलुरु के लिए निकली। होटल के कमरे में सफाई के दौरान कर्मचारियों ने खून देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने यह भी नोटिस किया कि सूचना के साथ उसका चार साल का बेटा नहीं था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पहले बोला झूठ

पुलिस ने होटल में पहुंचकर उस टैक्सी वाले के मोबाइल पर फोन किया, जो सूचना को लेकर निकला था। मोबाइल पर बात करके हुए सूचना ने दावा किया के चादर और तौलिए पर खून उसके माहवारी का है। वहीं बेटे को लेकर उसने कहा कि वह उसे मडगांव में अपने एक दोस्ते के घर छोड़ आई है। संभावना ने पुलिस को एक गलत पता भी दिया।

बैग में निकली लाश

आखिर पुलिस ने कर्नाटक पुलिस से संपर्क किया। संभावना को चित्रदुर्ग में रोका गया। उसके बैग की तलाशी ली गई तो बच्चे की लाश निकली। पुलिस ने उसे गिरप्तार कर लिया। सूचना ने बताया कि उसके पति और उसका विवाद चल रहा है। दोनों का कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। उनका चार साल का बेटे उसके साथ ही रहता था। वह अपने बच्चे को न दो अपने पति का देना चाहती थी न ही उससे मिलने देना चाहती थी।

पति से दूर करने के लिए बच्चे को ही मार डाला

सूचना ने बताया कि दोनों का कोर्ट से तलाक होने वाला है। इसी बीच उसके पति ने कोर्ट से अपने बच्चे से मिलने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने कहा कि हर रविवार को उसका पति बेटे से मिल सकता है। सूचना से कहा कि लेकिन वह नहीं चाहती थी कि उसका पति बच्चे से मिले। इसलिए उसने अपने बच्चे को ही मार डाला। इधर  पति को घटना की जानकारी दी है। वह अभी जकार्ता में है।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next