एप डाउनलोड करें

शिव मंदिर में बीजेपी नेताओं के बंधक बनाने को लेकर BJP सांसद के बिगड़े बोल, मनीष ग्रोवर की तरफ उठने वाली आंख निकाल लेंगे

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Nov 2021 12:38 AM
विज्ञापन
शिव मंदिर में बीजेपी नेताओं के बंधक बनाने को लेकर BJP सांसद के बिगड़े बोल, मनीष ग्रोवर की तरफ उठने वाली आंख निकाल लेंगे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रोहतक. हरियाणा के रोहतक से बीजेपी के लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा ने किलोई शिव मंदिर में बीजेपी नेताओं के बंधक बनाने को लेकर हुए विवाद के दूसरे दिन कांग्रेस पर निशाना साधा है. अरविंद शर्मा ने रोहतक के सबसे व्यस्त चौराहे पर सभा करके कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्‌डा को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्‌डा कान खोल कर सुन लें, मनीष ग्रोवर की तरफ कोई आंख उठाएगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे, कोई हाथ उठाएगा तो उसके हाथ काट लेंगे. उसको छोड़ेंगे नहीं.

बीजेपी सांसद ने कहा कि “कांग्रेस सत्ता के लिए छटपटा रही है. मगर यह बात भी लिख लो कि बीजेपी 25 साल तक शासन करती रहेगी. कांग्रेस चक्कर काटती रहेगी. ऐलनाबाद में इनकी जमानत जब्त हो गई. रोहतक और झज्जर के लोगों के अलावा इनको कोई पूछने वाला नहीं है. इन लोगों के शरारती तत्वों को जिस दिन इस बात का आभास हो गया कि हुड्‌डा परिवार से कोई भी CM नहीं बनेगा, उस दिन ये शरारती तत्व ही इन्हें जूते मारेंगे.” अरविंद शर्मा ने मनीष ग्रोवर की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि रोहतक लोकसभा सीट मनीष ग्रोवर की वजह से ही भाजपा के खाते में आई थी.

हुड्डा के लोग किसानों की आड़ में कर रहे हैं शरारत

सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि किलोई में सिर्फ एक ही शर्त थी कि मनीष ग्रोवर माफी मांगें. मगर वहां 500 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता थे, सभी ने ठान ली कि जब तक मनीष ग्रोवर यहां से नहीं जाएंगे, वह भी नहीं जाएंगे. भूखे-प्यासे वहीं बैठे रहे. किसान आंदोलन की आड़ में जो भी ये शरारत कर रहे हैं, ये कांग्रेस के नहीं, बल्कि भूपेंद्र हुड्‌डा के आदमी है.

ओछी राजनीति करने के आरोप लगाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम से लाइव कार्यक्रम के दौरान किलोई के प्राचीन शिव मंदिर में भाजपा नेताओं के बंधक बनाने की घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला फूंका. रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, जिला प्रभारी अरविंद यादव और जिला अध्यक्ष अजय बंसल ने कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे और ओछी राजनीति करने के आरोप लगाए.

7 घंटे तक किलोई मंदिर में बंधक रहे

अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों ने किलोई मंदिर में कार्यक्रम का लाइव करने की मांग की तो पार्टी की तरफ से यह कार्यक्रम निर्धारित किया. यह धार्मिक कार्यक्रम था, इसलिए समाज के सभी लोग इसमें शामिल हुए, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आसपास के लोगों को उकसाकर कार्यक्रम में रुकावट डालने की रणनीति बनाई, इसके कारण किलोई में हंगामा हुआ. कई घंटे तक महिलाएं, बुजुर्ग और नेताओं को कानून-व्यवस्था के कारण मंदिर में ही रहना पड़ा, इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बीजेपी सांसद ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों का विरोध निंदनीय है. किसान इस तरह की घटना नहीं कर सकते। चूंकि ये कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो भूपेंद्र हुड्डा के कहने पर वहां गए थे. इस मामले में भूपेंद्र हुड्डा की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next