एप डाउनलोड करें

Bihar : बहू ने मांगा शौचालय तो ससुराल वालों ने घर से दिया निकाल, मांगे पैसे

राज्य Published by: Pushplata Updated Wed, 27 Jul 2022 10:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शौचालय की मांग पर बिहार के वैशाली में एक बहू को उसके ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया। उसे शौच के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था, इस वजह से उसने ससुराल वालों से शौचालय बनवाने को कहा तो उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि अपने पिता से पैसे मांग कर लाओ, फिर शौचालय बनेगा।

यह मामला वैशाली के भगवानपुर के एक गांव का है और इस महिला का नाम काजल है। काजल ने अपने पति और ससुराल वालों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई है। उसका आरोप है कि ससुराल में शौचालय नहीं था। शादी के बाद जब वो अपने ससुराल आई तो उसने शौचालय बनवाने की जिद की। उसकी ये मांग ना तो पति ने सुनी और ना ही किसी ससुरालवाले ने, उल्टा उसको घर से निकाल दिया और कहा कि अपने पापा से पैसे लेकर आओ फिर बनेगा शौचालय।

काजल ने इसकी शिकायत थानें में की और आरोप लगाया कि घर में शौचालय ना होने की वजह से उसको खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था, जिसमें उसको काफी शर्मींदगी महसूस होती थी। काजल की एक साल की बेटी भी है और वो बेटी के साथ अपने मायके में रह रही है।

पुलिस ने काजल के ससुराल वालों के खिलाफ शौचालय के साथ पैसे मांगने पर दहेज प्रताड़ना की धारा के साथ केस दर्ज किया है। सदर हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया कि ससुराल में जब उसने शौचालय बनाने की मांग की तो उसको प्रताड़ित किया गया। उन्होंने काजल को इस मामले में पुलिस जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।

करीब दो महीने पहले नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे आया था, इसमें भी बताया गया कि बिहार में तकरीबन 62 प्रतिशत लोगों के घरों में ही शौचालय हैं। बाकी लोग अभी भी खुले में शौच जाते हैं। बड़े-बड़े वादों और योजनाओं के बीच बिहार में महिलाओं को खुले में शौच जाने की शर्मींदगी से बचने के लिए अभी भी लड़ना पड़ रहा है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next