एप डाउनलोड करें

कांग्रेस MLA का भद्दा बयान-“जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो”, भड़के लोग

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Fri, 17 Dec 2021 04:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देशभर में महिलाओं के साथ होने वाली रेप की घटनाएं एक गंभीर मुद्दा है। जिस लड़की का रेप होता है उस पर मानसिक रूप से क्या-क्या बितती है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार ने महिलाओं और रेप को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसे सुन आपका खून भी खोल उठेगा। उन्होंने कहा कि ” जब रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो।”

रेप हो रहा है तो मजे लो – आर रमेश कुमार

दरअसल कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार ने गुरुवार को विधायक विधानसभा में ये बात कही। उन्होंने ये भद्दी टिप्पणी तब की जब वे किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से समय की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसे टिप्पणी को एक उदाहरण या कहावत के रूप में कहा। उन्होंने बोला कि “एक कहावत है – जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो।

भद्दी टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष ने मारे ठहाके

हैरत की बात ये रही कि उनकी इस भद्दी टिप्पणी पर कार्रवाई करने की बजाए विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी जोर-जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगे। ऐसे में लोग कांग्रेस विधायक आर रमेश कुमार के साथ-साथ कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को भी खूब लताड़ रहे हैं। लोग इन दोनों से सावर्जनीक माफी की मांग कर रहे हैं।

लोग बोले- अपने घर की महिलाओं को भी यही कहोगे?

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर साझा किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। एक यूजर ने लिखा ” यह लोकतंत्र के मंदिर और नारित्व का घोर अपमान है। विधायक और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए।”

वहीं दूसरे ने कहा “यदि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निर्भया और हाथरस कांड की जरा भी परवाह है, तो वे इस विधायक से अपना पद छोड़ने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहें।”

फिर एक यूजर ने प्रियंका गांधी के बयान का उदाहरण देते हुए कहा “प्रियंका गांधी बोलती है लड़की हूं, लड़ सकती हूं। लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक बोलते हैं मत लड़ो, एन्जॉय करो।” वहीं एक महिला ने गुस्से में कहा “क्या विधायक जी यही बात अपने परिवार की महिलाओं से भी कहेंगे?” बस इसी तरह और भी कई लोगों ने विधायक के इस भद्दे बयान पर गुस्सा निकाला।

नेता बशर्ते एक-दूसरी पार्टी का हमेशा विरोध करे लेकिन इस ‘बेहूदा’ बात पर ठहाके एक सुर में लगाए ये उस पार्टी के विधायक के शब्द हैं जिनकी खुद की पार्टी की अध्यक्षा महिला है!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next