एप डाउनलोड करें

Indore News : भारत दूसरे टी20 में छह विकेट से जीता : शिवम दुबे- जायसवाल के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान

खेल Published by: paliwalwani Updated Mon, 15 Jan 2024 01:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

इंदौर में खेले गए भारत बनाम अफगानिस्तान के दूसरे टी20 मैच में भारत को 6 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाई.

T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच जीतकर दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उन्होंने धोनी के कप्तानी के महारिकॉर्ड की बराबरी की है. इंदौर में खेला गया सीरीज का दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान ने भारत को जीत के लिए 173 रन का टारगेट दिया. भारत ने यह लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीता, वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए. रोहित ने कप्तानी करते हुए 41 वां टी20  इंटरनेशनल मैच भारत को जिताया.

दिग्गज भारतीय कप्तान धोनी भी अपने करियर में भारत को इतने ही टी20I मैच जिताने में कामयाब रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते थे. वहीं, रोहित शर्मा के नाम 53 मैचों में 41 जीत हो गई हैं. फिलहाल वह संयुक्त रूप से सबसे सफल भारतीय टी20I कप्तान हैं. एक मैच और जीतते ही वह धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे.

यशस्वी-दुबे कर जमकर बोला बल्ला

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में चोट के चलते बाहर रहने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इंदौर टी20I में जमकर बोला. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन ठोक दिए. हालांकि, मैच जीतने से कुछ रन पहले वह आउट हो गए. उनके बल्ले से चौके कम छक्के ज्यादा निकले.

जायसवाल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं, शिवम दुबे के तो क्या ही कहने. पहले मैच में चौका लगाकर जीत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने दूसरे मैच में भी नाबाद 63 रन की पारी खेलते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी इस नाबाद पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

बता दें कि दूसरे टी20 मैच में भारत के पहले विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी ने 68 रन बनाए वहीं, शिवम दुबे ने नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 32 गेंद की पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए. शिवम की तूफानी पारी के दम पर भारत ने ये मैच 6 विकेट से अपने नाम किया और अफगानिस्तान को पटखनी दी.

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान में उतरते ही वह दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 150 या इससे ज्यादा मैच खेले हैं. यह उनका 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच रहा. आज तक कोई भी क्रिकेटर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next