एप डाउनलोड करें

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

खेल Published by: paliwalwani Updated Sun, 04 Aug 2024 05:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. पेरिस में खेले जा रहे, ओलंपिक खेलों के हॉकी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पेनल्टी शूट आउट में ब्रिटेन को 4-2 से हराने वाली भारतीय हॉकी टीम के हीरो गोलकीपर रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.

रविवार को भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मुख्य मुकाबला खत्म होने तक दोनों टीमों का स्कोर एक-एक की बराबरी पर था. इसके बाद खेलें गए शूटआउट मुकाबले में भारत की ओर से लगातार चार गोल किए गए. जिनमें से ब्रिटेन की टीम केवल दो गोल ही कर पाई.

भारतीय गोल कीपर जितेश हॉकी टीम को मिली जीत के हीरो रहे, जिन्होंने दो गोल बचाने में सफलता अर्जित की है. भारतीय हॉकी टीम की ब्रिटेन पर मिली जीत इसलिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम में सिर्फ10 खिलाड़ी की खेल रहे थे, क्योंकि 12 वें मिनट में अंपायर की ओर से दिए गए रेड कार्ड की वजह से भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास 60 मिनट के खेल में 48 मिनट मैदान से बाहर रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next