एप डाउनलोड करें

भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे मैच में 59 रन से हराया : अर्शदीप सिंह ने लिए सर्वाधिक तीन विकेट

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Aug 2022 02:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फ्लोरिडा : भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी 20 मैच में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला कल दिनांक 7 अगस्त 2022 को खेला जाएगा।

फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रनों पर ऑल आउट हो गई. गेंदबाजी में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने तीन, रवि बिश्नोई ने दो और आवेश खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में ऋषभ पंत ने 44, रोहित शर्मा ने 33 और संजू सैमसन ने नाबाद 33 रन बनाए. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पांच टी 20 मैचों की सीरीज मे ंहरा दिया। उसने शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए चौथे टी20 मैच में 59 रनों से जीत हासिल की। इस तरह टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त 2022 रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 19.1 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next