आमेट : पंचायत समिति आमेट के ग्राम सेलागुड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवारिय कार्यक्रम नो बैग डे के अंतर्गत बालक-बालिकाओ को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जानकारी देते हुए स्थानीय विद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षक राजू भोई ने बताया कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है. यदि अच्छी वर्षा और स्वच्छ वातावरण बनाने के हमे अधिक से अधिक पेड़ो की संख्या बढ़ानी होगी.
प्रशिक्षक ने बताया कि हमारे आस- पास के परिवेश को साफ सुथरा बनाये रखना चाहिए स्वच्छता से हम फैलने वाली विभिन्न बीमारियों से मुक्त रह सकते है. इस बीच बालको व शिक्षको द्वारा स्लोगन, पोस्टर आदि से जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाए आशा जोशी, मंजू भांड, मधुबाला शर्मा, भावना वैष्णव, कृष्णकुमार यादव, पीटीआई- सी.एम.वीरवाल, घेवर रेबारी, शंकर लाल प्रजापत, शंकरलाल मीणा, मोहन सिंह चौहान, राजू भोई, भीमसिंह मीणा आदि की भूमिका रही. उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.