एप डाउनलोड करें

भारत ने नेपाल को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया, सुपर 4 में बनाई जगह

खेल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 05 Sep 2023 12:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया। एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत थी। लेकिन बारिश कारण भारत को DLS के नियमों के अनुसार 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट दिया गया। जिसे उन्होंने 20.1 में ही चेज कर लिया। आपको बता दें कि भारत ने अब सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

टीम इंडिया को 231 का टारगेट

भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को नेपाल ने 231 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next