भारत और नेपाल के बीच एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया। एशिया कप में भारत ने नेपाल को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रनों की पारी खेली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर 4 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत थी। लेकिन बारिश कारण भारत को DLS के नियमों के अनुसार 23 ओवर में 145 रनों का टारगेट दिया गया। जिसे उन्होंने 20.1 में ही चेज कर लिया। आपको बता दें कि भारत ने अब सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया को नेपाल ने 231 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 58 रन और सोमपाल ने 48 रनों की पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके।