नई दिल्ली :
IND vs WI LIVE Scorecard भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की शुरुआत गुरुवार (तीन अगस्त) को हुई। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने उसे चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीती थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. भारत की तरफ से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और बल्लेबाज तिलक वर्मा आज अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेंगे. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया.
भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 4 रन से जीत हासिल की है. 6 विकेट पर 149 रन बनाने के बाद टीम इंडिया को मेजबान टीम ने 9 विकेट पर 145 रन के स्कोर पर हो रोक दिया.
पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने हार के साथ शुरुआत की। मेजबान वेस्टइंडीज ने रोमांचक मैच में उसे चार रन से हरा दिया। विंडीज कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए। टीम इंडिया 150 रन के आसान लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को छोड़ दें तो सबने निराश किया। तिलक ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। धीमे विकेट पर भारतीय बल्लेबाज सेट होने के बाद आउट होते गए। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। सूर्यकुमार यादव ने 21, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19, अक्षर पटेल ने 13, संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने 12-12 रन बनाए। ईशान किशन छह और शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए।