बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस हार के साथ-साथ सीरीज भी गंवा दी है. उसे पहले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के साथ-साथ रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह दूसरी बार है जब भारत को वनडे सीरीज में बांग्लादेश में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम इंडिया ने 2015 में बांग्लादेश में वनडे सीरीज गंवाई थी.
टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हार गई थी. जबकि इसके बाद दूसरे मैच में 5 रनों से हार का सामना किया. बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत दूसरा वनडे हार गया। 5 रन से जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. तीसरा वनडे 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा.
भारत का स्कोर 47 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन था। जीत के लिए 18 बॉल पर 40 रन की जरूरत थी, तभी मोहम्मद सिराज 48वां ओवर मेडन खेल गए. इस मेडन के बाद भारत को 12 बॉल में 40 रन चाहिए थे. चोटिल कप्तान रोहित शर्मा ने 49 वें ओवर में 20 और आखिरी ओवर में 14 रन बनाए, लेकिन ये रन जीत के लिए काफी नहीं रहे और भारत 5 रन से मैच हार गया.