कहते हैं सफलता सिर चढ़कर बोलती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के मामले में जूते पर चढ़कर बोल रही है। चौंकिए नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली के खिलाड़ी और सदस्य जूते में भरकर बीयर पीते दिख रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खूब मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों ने बहुत ही मजेदार मीम्स शेयर किए हैं। ऐसे ही एक मीम में लिखा हुआ है कि इनके हाथ में सोने का कटोरा भी दे दो फिर भी ये भीख मांगेगे। कुछ लोगों की नजर में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह हरकत बहुत ही शर्मनाक है। इनमें से कुछ लोगो ने इतने गंदे कमेंट्स किए हैं, जिन्हें लिखा नहीं जा सकता।
आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का जश्न मनाने वाला जो वीडियो शेयर किया है, उस पर आप भी एक बार नजर जरूर डालिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मार्कस स्टोइनिस जूते में डालकर बीयर पी रहे हैं। उनसे पहले मैथ्यू वेड ने ऐसा किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। उसने फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से हराया। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर जश्न मनाया। टीम का यह जश्न हवाई जहाज में भी जारी रहा। जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर शैम्पेन और बीयर उड़ेली।