एप डाउनलोड करें

अभिभाषक जावरा के अध्यक्ष स्नेह मेहरा एडवोकेट का आकस्मिक देवलोक गमन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sat, 17 Feb 2024 09:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा : रतलाम जिले के जावरा अनु विभाग के अंतर्गत ग्राम सुखेड़ा निवासी स्वर्गीय रमन लाल जी मेहरा के सुपुत्र, प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी रतलाम के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश एडवोकेट के भतीजे एवं भाजपा युवा नेता पिंकेश मेहरा एडवोकेट के भाई अभिभाषक संघ जावरा के अध्यक्ष स्नेह मेहरा एडवोकेट (57 वर्ष) का शुक्रवार शाम को आशीर्वाद हॉस्पिटल रतलाम में दुखद देवलोक गमन हो गया है.

स्वर्गीय श्री मेहरा अपने पीछे धर्मपत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री तथा भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए. उनका एक इकलौता पुत्र नीदरलैंड में है, उनकी पुत्री की शादी अभी सिर्फ 10 दिन पूर्व 06 फरवरी 2024 को इंदौर में हुई थी. 

श्री मेहरा ने वर्ष 80- 90 के बीच अपनी वकालात के पूर्व इंदौर से प्रकाशित दैनिक नवभारत समाचार पत्र में करीब 10 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी. श्री मेहरा जावरा की कोर्ट ग्राम भैसाना में स्थानांतरित नहीं हो इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे. पालीवाल वाणी समूह, अभिभाषकगण, पत्रकार बंधुओं, राजनीति के संगठनों ने स्वर्गीय श्री स्नेह मेहरा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

अंतिम संस्कार 

स्व. श्री रमनलाल जी मेहरा के सुपुत्र, प्रकाश जी मेहरा एडवोकेट के भतीजे, पिंकेश मेहरा एडवोकेट के बडे़ भाईसाब, हनु के ताऊजी एवं गर्वित मेहरा के पूज्य पिताजी, अभिभाषक संघ जावरा अध्यक्ष श्री स्नेह जी मेहरा एडवोकेट (अध्यक्ष अभिभाषक संघ जावरा) का दिनांक 16 फरवरी 2024 शुक्रवार को आकस्मिक श्रीजी शरण  हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 17 फरवरी 2024 शनिवार को सुबह 11.  00 बजे उनके निवास राजमार्ग सुखेड़ा, तहसील पिपलोदा जिला रतलाम से मुक्ति धाम जाएगी.

  • ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 9425490641 
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next