एप डाउनलोड करें

राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन सेमिनार संपन्न : राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा ₹ 5000 रुपए देने की घोषणा

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 10 Jan 2023 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

▪️ जगदीश राठौर...✍️    

भोपाल :

राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन भोपाल में किया गया. जिसमें अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर (रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर, राष्ट्रीय सह प्रवक्ता एवं पत्रकार शेखर राठौर इंदौर सम्मिलित हुए. 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया. मां सरस्वती के चित्र एवं राष्ट्र वीर दुर्गादास राठौर के चित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में मध्य प्रदेश से आए पत्रकार बंधुओं का परिचय कार्यक्रम के संचालक द्वारा दिया गया एवं पत्रकार बंधुओं का दुपट्टा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया. 

कार्यक्रम में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, न्यायाधीश एवं राजपत्रित अधिकारी गण तथा गणमान्य समाज बंधु भी उपस्थित थे. सभी आगंतुक महानुभाव का गरिमा के अनुरूप सम्मान किया गया.

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर द्वारा राठौर जर्नलिस्ट एसोसिएशन को ₹ 5000/रुपए देने की घोषणा की एवं एसोसिएशन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह एसोसिएशन राठौर क्षत्रिय समाज के विकास में 1 मील का पत्थर साबित होगा.

राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर के साथ कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं सुंदर स्थान पर आयोजित किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next