एप डाउनलोड करें

विधिक सेवाओं की सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का का पूरे प्रदेश में शुभारंभ

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 26 Sep 2021 10:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रतलाम. संरक्षक म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस मोहम्मद रफीक के करकमलो से संपूर्ण मध्य प्रदेश में डाक विभाग के सहयोग से विधिक सेवाओं के सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने का आनलाईन माध्यम से शुभारंभ किया गया.

शुभारंभ के अवसर पर  न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य न्यायमूर्तिगण उच्च न्यायालय, जबलपुर उपस्थित रहे अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नई दिल्ली) द्वारा डाक तार विभाग के सहयोग से प्रारंभ किये जाने वाले इस प्रोजेक्ट का सदस्य सचिव धरमिंदर सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला रतलाम में भी मुख्य पोस्ट आफिस से शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम राजेश कुमार गुप्ता द्वारा विधिक सेवाओं के सूचनात्मक डिस्प्ले बोर्ड का अनावरण कर किया गया. इस अवसर पर जिला न्यायाधीश अरुण श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुश्री पूनम तिवारी रतलाम,अधीक्षक डाकघर, वी पी राठौर, सहायक अधीक्षक डाकघर ओपी मीणा, पोस्ट मास्टर आशीष श्रीवास्तव एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव मुख्य डाकघर रतलाम टी.आर. मारू, उपस्थित रहे. 

बता दे कि : आमजन को सुदूर क्षेत्रों तक न्याय सुलभ कराने हेतु यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है, जिसका लक्ष्य है हर द्वार तक डाकिया पत्र पहुंचाने के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को भी विधिक सेवा प्राधिकरण तक ला सकें. इस प्रोजेक्ट में जिला, तहसील, ग्राम एवं ब्लॉक के प्रत्येक डाकघर में विधिक सेवाओं के पता एवं टिकिट युक्त आवेदन पत्र उपलब्ध होगें, जिन्हें आवेदक डाक विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से भरकर विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित कर सकेंगे साथ ही डाक खाने में आवेदक को स्थानीय विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थित विधिक सेवा क्लीनिक में पहुंचाने के लिए कड़ी का कार्य करेंगें. इस प्रकार यह प्रोजेक्ट वंचितों एवं पीड़ितों तक न्याय पहुंचाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next