एप डाउनलोड करें

भारतीय कुमावत समाज का भविष्य तय होने वाला है आने वाले विधानसभा चुनाव में : सिरोहिया

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Mon, 30 Jul 2018 03:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ढेलाणा । भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा रजि. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ताराचंद्र सिरोहिया की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मंत्री मंडल व कार्यकारिणी बैठक ढेलाणा भेरूनाथ मंदिर परिसर मे संपन्न हुई। मिडिया प्रमुख श्री भेरूलाल जलवाणिया पालीवाल वाणी को बताया कि सर्वप्रथम भेरूनाथ मंदिर से महासभा का ध्वज कार्यक्रम स्थल लाकर सहसम्मान स्थापित करने के साथ ही सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचन्द्र सिरोहिया, महामंत्री छोटुराम बडीवाल, पुर्व महामंत्री अभय मोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेणीराम साडीवाल, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सुखडिया, दक्षिण पश्चिम झोन राजस्थान अध्यक्ष नारायण लाल सीदड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोहरलाल कुलचनिया ने आराध्य देव प्रभु श्री राम जी की छवि के समक्ष दीप प्रजव्लित कर बैठक का शुभारंभ किया। गत 11 जुन 2017 को विश्वनाथ जंगली महाराज आश्रम कोपरगांव-शिर्डी में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय को सर्वसम्मति से पारित करने, महासभा का गतिरोध समाप्त करने, सामाजिक कुरितियां दुर करने, बाल-विवाह व मृत्युभोज पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय महामंत्री छोटुराम बडीवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोहरलाल कुलचनिया, उज्जैन राष्ट्रीय राजनैतिक चेतना मंत्री गिरिराज खनाडिया, दक्षिण पश्चिम झोन अध्यक्ष नारायणलाल सीदड़, गुजरात जोन अध्यक्ष शंकरलाल मेरावंडिया, राष्ट्रीय कानुन व सुरक्षा मंत्री गोपाल ओस्तवाल, घोसुंडा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमावत, छोटीसादड़ी राजस्थान युवाशक्ति जिलाअध्यक्ष रतनलाल नांदोलिया, मधुसूदन रतिवाल, जिला अध्यक्ष भेरूलाल भदाणिया, जिला महामंत्री मोहनलाल ऊंटवाल ने भी उद्बबोधन में समाजिक जागरूकता लाने की बात कहीं। बैठक में राष्ट्रीय कृषि मंत्री अंबालाल रेणीवाल, उद्योग एवं शिल्पकला मंत्री मदनलाल बाबरिया, जनगणना मंत्री रोशनलाल खटोड़, पन्नालाल पालडिया, सहायक कोषाध्यक्ष शंकरलाल साडीवाल, लक्षमण साडीवाल, सांस्कृतिक मंत्री प्रेमलता बाथरा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा मोरवाल, तमिलनाडु झोन अध्यक्ष नरेन्द्र कुमावत, कर्नाटक झोन अध्यक्ष चिरंजीलाल कुमावत सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारीगण मौजूद थे। समारोह में जिला पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। संचालन पुर्व जिलाध्यक्ष श्री डालचन्द अजमेरा लवाणा ने किया।

चेयरमेन, प्रधान, प्रमुख तो छोड़िए विधायक-सांसद के टिकट देगी यही पार्टियां


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ताराचन्द्र सिरोहिया ने शिक्षा पर जोर देते हुऐ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज के विद्यार्थियों को भरपूर सहयोग समाज करे। इसके लिए गांव-गांव जाकर जनजागृति अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस न देखते हुए समाज को संगठित होकर समाज के प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने कि आवश्यकता है, आगामी विधानसभा चुनाव कुमावत का भविष्य तय करेगा। समाज संगठित होकर रहा तो आपको कभी किसी पार्टी के नेताओं के सामने गिड़गिड़ाने कि आवश्यकता नहीं होगी। दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियां आगे चलकर कहेगी कुमावत बाहुल्य क्षेत्र में कुमावत को ही टिकट देंगे। फिर देखो आप चेयरमेन, प्रधान, प्रमुख तो छोड़िए विधायक-सांसद के टिकट देगी यही पार्टियां। राष्ट्रीय अध्यक्ष सिरोहिया ने जिले से भी बैठक के माध्यम से राजसमंद, कुंभलगढ़ व नाथद्वारा तीनो ही सीटों में से एक-एक सीट पर दोनों हि राष्ट्रीय पार्टीयो से टिकट कि मांग करते ही पूरे परिसर में हर्ष छा गया ओर कुमावत प्रथ्याक्षी का समर्थन करने का वादा भी किया।
फोटो-भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व उपस्थित समाजजन।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next