राजसमंद । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टूंकड़ा के श्री मनीष दवे को भारतीय जनता पार्टी प्रताप मंडल के आईटीसेल संयोजक पद पर नियुक्त होने पर सांसद राजकुमारी दीया कुमारी, विधायक किरण माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल, पूर्व सरपंच श्यामसुदंर पालीवाल, शरद बागोरा, हेमंत पालीवाल नाथद्वारा, आयन जोशी पसुंद, कपिल पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल कांकरोली, धीरज पालीवाल, गणेश पालीवाल पिपरड़ा, देवनारायण पालीवाल कांकरोली, गिरीराज पुरोहित, गोपाल पालीवाल, सुरेश बागोरा कमल जोशी, देवीलाल पुरोहित राजनगर, प्रवासी एकता समाचार टीम, पालीवाल वाणी समूह सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई दी। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री प्रदीप पालीवाल-बामन टूंकड़ा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406