एप डाउनलोड करें

केलवा में श्री अंबा माताजी का नवरात्रि जागरण सातम 16 अक्टूबर को

राजसमन्द Published by: Jagdish Paliwal-Kailash Paliwal... ✍ Updated Mon, 15 Oct 2018 09:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

? पं. श्री देवीलाल जी एवं  पं. श्री निलेश जी के सानिध्य में हवन का आयोजन

केलवा। नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सभी समाज बंधुओं को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है। आप सबको सहर्ष आमंत्रित स्वीकार हुए कूलदेवी श्री अंबा माताजी का नवरात्रि जागरण सातम दिनांक 16 अक्टूबर 2018, मंगलवार को रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। जवारा विसर्जन दिनांक 17 अक्टूबर 2018 को आठम, बुधवार, को सुबह शुभ समय में होगा। पंडित श्री देवीलाल जी एवं पंडित श्री निलेश जी के सानिध्य में विधी-विधान से दुर्गा सप्तशती के दिव्य मंत्रोंच्चर से सुबह से लेकर शाम तक हवन का आयोजन चल रहा है। उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन समाजजनों के लिए रखा गया है। जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है। उपरोक्त कार्यक्रम में पधार कर माँ जगदम्बा के दर्शन व प्रसाद ग्रहण कर जागरण एवं जवारा विसर्जन कार्यक्रम में आप सहभागी बने। श्री अंबा माताजी सेवा समिति अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल, उपाध्यक्ष श्री भगवती शंकर पालीवाल, सचिव श्री जगदीश पालीवाल, कोषाध्यक्ष श्री मदन पालीवाल, भोपाजी श्री हीरालाल पालीवाल, कैलाश जोशी आदि का सक्रिय सहयोग मिलने से समिति आयोजक ने आयोजन को भव्य बनाने की अपील समाज बंधुओं से की। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री जगदीश पालीवाल एवं इंदौर से कैलाश पालीवाल ने दी।

? दुर्गा सप्तशती के दिव्य मंत्रोंच्चर से हवन का आयोजन

पालीवाल वाणी को श्री जगदीश पालीवाल ने बताया कि राजसमंद स्थित केलवा में कूलदेवी श्री अंबा माताजी के मंदिर में नौ दिवसीय यज्ञ हवन का आयोजन चल रहा है। पंडित श्री देवीलाल जी एवं पंडित श्री निलेश जी के सानिध्य में विधी-विधान से दुर्गा सप्तशती के दिव्य मंत्रोंच्चर से सुबह से लेकर शाम तक हवन का आयोजन चल रहा है। सुबह कन्या पूजन करके कन्याओं को भोजन करवाया जाता है। ओर शाम को हवन के बाद यजमानों व पंडितों को ब्रह्म भोज कराया जाता है। जिसमें गांव के समाज जन सपरिवार जोडे सहित भाग ले रहे हैं। और स्वेच्छा से तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर माँ की आराधना में का लुप्त उठा रहे हैं। विधि-विधान से नौ दिवसीय हवन का समापन दिनांक 18 अक्टूबर 2018 को नवमी, गुरूवार को दोपहर बाद पूर्णा आहूती के साथ समापन होगा। समस्त पालीवाल समाजजनों एवं श्रद्वालुजनों से अनुरोध है कि पूजा-अर्चना में भाग लेकर नवरात्रि महोत्सव में अपनी भागीदारी का निर्वाह करें।

 

निवेदक :- श्री अंबा माताजा सेवा समिति केलवा तहसील जिला राजसमंद, राजस्थान

?आयोजन के संपर्क सूत्र :-?

? अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल 9784003355
? उपाध्यक्ष श्री भगवती शंकर पालीवाल 9414174511
? सचिव श्री जगदीश पालीवाल 9784003338
? कोषाध्यक्ष श्री मदन पालीवाल 9414172376 पर मोबाईल से संपर्क कर सकते है।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Jagdish Paliwal-Kailash Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next