चारभुजा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी चारभुजा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती जमकु बाई पति किशनलाल जी जोशी का कल दिनांक 17 जुलाई 2020 शुक्रवार को चारभुजा जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 जुलाई 2020 शनिवार को को निजि निवास चारभुजा देवनगरी से सुबह 8.00 बजे मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री लक्ष्मीलाल जोशी रेवाशंकर जोशी (पोस्ट मास्टर) एवं ब्रह्मलीन रामचंद जोशी, सुरेश जोशी, सुंदर जोशी की पूजनीय माताजी तथा पुरूषोत्त जोशी की काकीजी, प्रकाश चंद्र जोशी की बड़ी माताजी और नीलेश, संजय, राकेश, राजेश, विकास, हेमंत, पंकज, प्रवीण जोशी की दादीजी थी। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल, पत्रकार श्री ओम व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : श्रीमती जमकु बाई जोशी को पालीवाल समाज चारभुजा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406