खमनोर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी समाजजनों के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री दिनेश कुमार पिता स्वर्गीय श्री सेवाराम जी पालीवाल (दवे) ग्राम. खमनोर का कल दिनांक 02 दिसंबर 2024 सोमवार को उदयपुर में इलाज के दौरान हृदयाघात हो जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया हैं.
जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 03 दिसंबर 2024 मंगलवार को सुबह 9.15 बजे निज निवास छोटी ब्रह्मपुरी (तलाई) गांव खमनोर जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर खमनोर श्मशान घाट पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. उक्त जानकारी पालीवाल वाणी के संवाददाता श्री देवकिशन पालीवाल एवं भाजपा नेता श्री नीरज शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.
● शोकाकुल परिवार : जितेंद्र पालीवाल, वीरेंद्र पालीवाल, गिरीश पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल एवं समस्त पालीवाल खमनोर (राजसमंद)
● मोबाईल सवांद : 9950734373, 9772674123