राजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के सक्रिय मृदृभाषी, हम सबके प्रिय युवा साथी श्री नारायणलाल पिता बख्तावरमल जी पालीवाल का आज दिनांक 24 मई 2021 को ग्राम. माची की भागल रिछेड जिला राजसमंद, राजस्थान का आकस्मिक दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम 5 : 30 बजे निज निवास माची की भागल-रिछेड़ से मुक्तिधाम जाएगी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री देवीलाल पालीवाल (डीएल) ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया मोबाईल संवाद के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया.Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️