एप डाउनलोड करें

राजसमंद अपडेट : वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती पर उनको याद कर दी श्रद्धांजलि

राजसमन्द Published by: मुकेश पालीवाल Updated Sun, 13 Jun 2021 04:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 481 वीं जयंती पर खमनोर तहसील क्षेत्र में विभिन्न सांकेतिक श्रद्धांजलि कार्यकम आयोजित हुए. सूर्योदय के साथ ही हल्दीघाटी पर्यटन समिति, हल्दीघाटी प्रेस क्लब, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य संगठनों द्वारा रक्ततलाई में शहीदों की छतरीयों पर पुष्पाजंलि व श्रद्धांजलि अर्पित की. पर्यटन समिति व प्रेस क्लब पदाधिकारियों द्वारा मचिंद की दुर्गम पहाड़ियों में वीरान व जर्जर पड़े महाराणा प्रताप कालीन महलों में स्थित मंदिर के खंडहर में श्रमदान कर,अमरसिंह की जन्मभूमि पर प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित. इस अवसर पर हल्दीघाटी पर्यटन समिति अध्यक्ष श्री राकेश पालीवाल ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों को राजनीति से दूर रखते हुए विकसित कराया जाना चाहिए. सरकार द्वारा हल्दीघाटी की ऐतिहासिक धरोहर को विकसित करने की जरूरत है. हल्दीघाटी पर्यटन समिति व हल्दीघाटी प्रेस क्लब संस्थापक कमल मानव ने रक्ततलाई, हल्दीघाटी दर्रा, राष्ट्रीय स्मारक के विकास में सरकारी अनदेखी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पारदर्शिता से हल्दीघाटी का विकास आने वाली पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा. पंचायत समिति व पंचायत खमनोर प्रतिनिधियों द्वारा खमनोर बस स्टैंड स्थित अश्वारूढ़ प्रताप प्रतिमा व चेतक समाधि पर जयघोष के साथ पुष्पाजंलि की. इस दौरान खमनोर विकास अधिकारी नीता पारीक, प्रधान भेरूलाल विरवाल, खमनोर विकास अधिकारी बालमुकुंद माली, सरपंच ममता वीरवाल, वार्डपंच गोपाल माली, हल्दीघाटी नवयुवक मंडल अध्यक्ष चेतन पंवार, प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पालीवाल सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. मुकेश पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next