एप डाउनलोड करें

ब्रह्म शक्ति खेल महाकुंभ 2022 को लेकर केलवाड़ा के परमहंस धाम हुई बैठक : पोस्टर का विमोचन हुआ

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Tue, 22 Mar 2022 05:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद : राजवसमंद तहसील नाथद्वारा, राजस्थान में होने वाले ब्रह्म शक्ति खेल महाकुंभ 2022 को लेकर केलवाड़ा के परमहंस धाम पर बैठक का आयोजन संपन्न हुआ. जिसमें पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर अपनी बात रखी. इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर और बैनर का विमोचन भी किया गया.

कुंभलगढ़ तहसील अध्यक्ष जितेंद्र आमेटा ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतियोगिता में कुंभलगढ़ से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा नाथद्वारा जाएंगे. बैठक में परशुराम महादेव जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने की चर्चा भी की गई. जितेन्द्र आमेटा ने बताया कि 27 मार्च 2022 से यह कार्यक्रम होगा. इससे पूर्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, जिला अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र पुरोहित और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, केलवाड़ा नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री विष्णु शर्मा नाथद्वारा तहसील संरक्षक चेतन पुरोहित सहित ब्रह्म शक्ति के पदाधिकारी मौजूद थे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next