एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज की बिटिया श्रीमती भावना पालीवाल को मिला जिले का विशिष्ट महिला सम्मान

राजसमन्द Published by: Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍ Updated Wed, 04 Mar 2020 11:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

देवगढ़। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह के शुभारंभ में मुख्य अतिथि डॉ सुभाष गर्ग चिकित्सा, तकनीकी व संस्कृत शिक्षा विभाग राज्य मंत्री व श्रीमती ममता भूपेश, महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री, शासन सचिव के के पाठक महिला बाल विकास विभाग, पी सी पवन निदेशक महिला अधिकारिता, राजस्थान के बेटी बचाओ की ब्रांड एम्बेसेडर अनुपमा सोनी द्वारा राजसमंद की देवगढ़ की रहने वाली पालीवाल समाज की होनहार बिटिया श्रीमती भावना महेश पालीवाल को जयपुर स्थित राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा में इस वर्ष का राजसमंद जिले की विशिष्ट महिला सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया। राजस्थान सरकार के निदेशालय महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष पहली बार जिले से भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। भावना पालीवाल महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में किये जा रहे उनके योगदान के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरूस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम मे पालीवाल की नारी शक्ति पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर की रुमा देवी से वार्तालाप हुई ओर स्वरोजगार के अवसरो पर चर्चा की। 

●  इसलिए मिला भावना को विशिष्ट महिला सम्मान

पालीवाल पिछले कई वर्षो से महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में स्त्री स्वाभिमान, मासिक धर्म से जुड़े आडम्बरों, और मिथ्यों को दूर करने हेतु महाविद्यालयों, विद्यालयों ओर गाँव-गाँव में  कार्यशालाओं करना, महिलाओ ओर युवतियो में स्वरोजगार के लिए कई प्रकार के निशुल्क कौशल कार्यकम चलाना, युवा संवाद, कैरियर मार्गदर्शन, विकलांग, विधवा महिलाओ हूनरमंद बनाना, सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने में कानून और प्रशासन के साथ मिलकर बाल विवाह, बेटी बचाओ, दहेज प्रथा, बेटियाँ है अनमोल, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, कानूनी साक्षरता मे जागरूकता का कार्य करने ओर विभिन्न सामाजिक कार्यों के आधार पर हुआ।

●  भावना की इस उपलब्धि पर विभिन्न संगठनो ने दी बधाई 

पालीवाल की इस उपलब्धि पर पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल ब्राह्मण समाज, जिला युवा संघ, अर्पण सेवा संस्थान, महिला मंच, वंदे सेवा संस्थान, माहेश्वरी महिला मण्डल राजसमंद, कैरियर महिला मण्डल, सीएससी टीम, नेहरू युवा केंद्र, भारत विकास परिषद, संस्कार भारती, महादेव नवयुवक मण्डल, सुबोध संस्थान, श्रीजी संस्थान, नवयुवक मण्डल कुंठवा, मुस्लिम महासभा सहित कई संगठनो ओर नागरिकों ने बधाई दी।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

 ● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next