एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज उनवास की मातृशक्ति श्रीमती लक्ष्मीबाई पालीवाल का निधन

राजसमन्द Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 05 May 2025 02:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उनवास. पालीवाल समाज इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के समाजसेवी स्व. भेरूलाल जी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई पालीवाल का कल दिनांक 4 मई 2025 रविवार को ग्राम. उनवास जिला राजसमंद, राजस्थान में देवलोकगमन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज 5 मई 2025 सोमवार को सुबह 7.30 बजे निज निवास ग्राम. उनवास से मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी. 

आप सर्वश्री बंशीलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं गिरीश पालीवाल की दादीजी तथा भँवर लाल जी, लीलाधर जी, अंबालाल जी, विनोद जी की काकीजी और प्रवीण जोशी, अखिलेश जोशी, प्रदीप जोशी की मामीजी थी.

  • मोबाईल संवाद : बंशीलाल पालीवाल 9004715557
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next