देवगढ़। पालीवाल ब्राह्मण समाज की महिला डिजिटल बेटी भावना महेश पालीवाल (देवगढ़) को 73 वें स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में अरविन्द पोसवाल जिला कलेक्टर, निमिषा गुप्ता सीईओ, राकेश कुमार अति. जिला कलेक्टर, सुरेश पालीवाल सभापति, राजेश गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।
पालीवाल डिजिटल बेटी भावना पालीवाल द्वारा महिलाओ के सशक्तिकरण, डिजिटल साक्षरता, बाल विवाह, कौशल विकास, बाल विवाह, सरकारी योजनाओ के प्रोत्साहन में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति ओर पदक देकर सम्मानित किया गया। पालीवाल को यह सम्मान मिलने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर देखी गई, इस उपलब्धि पर सर्वश्री भारत विकास परिषद, कैरियर महिला मंडल, युवा जाग्रति संस्थान, सीएससी टीम देवगढ़ दिवेर ओर कैरियर संस्थान, महेश पालीवाल, मुकेश भट्ट, जगदीश पालीवाल, जयप्रकाश पालीवाल, निशा चूंडावत, शाहीन बानो, रेखा सोनी, नीलम पंवार, पल्लवी सिसोदिया, अवंतिका शर्मा, मोनिका पंवार, भावना सुखवाल, कविता खोखर, कृष्णा वेद, अल्का खोखर, हेमलता लौहार, कविता चौहान, डिंपल सेन, खुशबू चुण्डावत, प्रियंका सोनी द्वारा भावना महेश पालीवाल का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि डिजिटल बेटी भावना पालीवाल को अपने कार्यो के लिए कस्बे से राष्ट्रीय स्तर सी.एस.सी द्वारा सरकारी सेवाओ का आम नागरिक तक पहुंचाने के लिए डॉ रवि शंकर प्रसाद संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और विधि एवं न्याय मंत्री, धर्मेन्द्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय इस्पात मंत्रालय मंत्री द्वारा सम्मान, राजस्थान सरकार उपखंड प्रशासन देवगढ़ द्वारा सम्मान, अलवर में महिला सशक्तिकरण के लिए डिजिटल सहेली सम्मान, महिला दिवस पर देव जागरण संस्थान देवगढ़ द्वारा सम्मान, भारतीय हिंदू सेना द्वारा राष्ट्रीय अलंकरण से आदि सम्मानित किया जा चुका है। पालीवाल डिजिटल बेटी भावना पालीवाल को पालीवाल वाणी समाचार पत्र ओर इंदौर मेरी पहचान, आमेट से किशन पालीवाल, मुबारिक अजनबी, यशवंत पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, राजेश पालीवाल (पार्षद), किशन बागोरा, दयाशंकर बागोरा, गोपाल बागोरा, प्रकाश बागोरा (पूर्व पार्षद) की ओर से हार्दिक बधाई दी।
श्रीमति भावना महेश पालीवाल ने जिला प्रशासन राजसमंद, उपखंड देवगढ़, समस्त जिलाधिकारी, समस्त प्रशासन, इलेक्टॉनिक्स मीडिया, पत्रकार साथीगण एवं कैरियर महिला मंडल का बहुत-बहुत आभार व दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...