राजसमंद। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 12 से 18 तक आयोजित किए जाने वाले विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ प्राधिकरण सभागार में प्राधिकरण अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अतिथियों ने मां सरस्वती की छवि के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद नालसा का थीम सोंग एक मुठ्ठी आसमां वीडियो का प्रदर्शन किया गया। प्राधिकारण अध्यक्ष जोशी ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए शिविर के उद्देश्यों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से परिचित करवाया एवं विभिन्न विभागों के आयामों एवं उनके प्रकल्पों से लाभान्वित होने वाले लाभांवितों के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि समस्त विभागों की अलग-अलग योजनाओं का सफल संचालन हो। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करना, सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का तुरन्त लाभ प्रदान करवाया जाना है। इस दौरान मंचासीन अतिथिगण द्वारा बाल विवाह एवं पॉलीथीन प्रदूषण के पेम्पलेट का विमोचन किया। प्राधिकारण सचिव नरेन्द्र कुमार ने मध्यस्थता कानून, राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम 2011, लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, नि:शुल्क विधिक सेवा आदि की जानकारी प्रदान की।
अध्यक्ष देवेन्द्र जोशी द्वारा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में बालक-बालिकाएं हाथों में बाल विवाह अभिशाप है, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत सुन्दर भारत, नशा मुक्ति, विधिक सहायता, मध्यस्थता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, लोक अदालत, बाल श्रम, पॉलीथीन प्रदूषण आदि नारे लिखे तख्तियां लिए नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों से होते हुए पुन: न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। अंत में सचिव नरेन्द्र कुमार ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश युधिष्ठिर शर्मा, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण शिवानीसिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बुलाकीदास व्यास, विशिष्ट न्यायाधीश पोस्को कोट मनीष अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश जलुथरिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयदेव कच्छावा, परीविक्षा अधिकारी टीआर आमेटा, श्रम अधिकारी आसकरण मालवीय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सालवी, पीएलवी, पेनल अधिवक्ता, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार विधिक सेवा सप्ता के शुभारंभ पर महाराणा कुंभा राउमावि केलवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा की विधिक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को विधिक सेवा समिति कुंभलगढ़ सिविल न्यायाधीश प्रवीण चौहान द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न विधिक नारों के साथ आम लोगों तक कानुनी जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सचिव यशोदानन्दन गौतम, प्रधानाचार्य मोहनलाल बलाई, अध्यापक सत्यनारायण नागोरी, पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र देवपुरा, पीवीएल अनिल कुमार आचार्य, कालुलाल आमेटा, रूपलाल आदि उपस्थित रहे।
फोटो राजसमंद। विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर बाल विवाह एवं पॉलीथीन प्रदूषण के पेम्पलेट का विमोचन करते अतिथि व उपस्थित संभागी। फोटो-प्रहलाद पालीवाल
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*