कांकरोली । तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा अणुव्रत विश्व भारती कांकरोली में मेगा माइनॉरिटी सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों द्वारा जैन समाज के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अल्प संख्यक योजनाओं की जानकारी दी। ऑल इंडिया जैन माइनोरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मुख्य वक्ता संदीप भंडारी ने अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देते हुए स्कॉलरशिप व एज्युकेशन लोन संबंधित विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों तक इन योजनाओं से जोडऩे की व्यवस्था हम सब को करनी हैं तथा योजनाओं का जहां तक हो सके पात्र व्यक्ति लाभ लेवें। समारोह में प्रदेश ईकाई अध्यक्ष विमल रांका ने कहा कि जैन समाज को एकजुट रहकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का जन.जन तक पहुंचाने का हम सब को सार्थक रूप से प्रयास करना चाहिए। रांका ने सभी लागु योजनाओं की विस्तार से बताया। इससे पूर्व तेरापंथ प्रोफेशन फोरम राजसमंद अध्यक्ष एडवोके सुरेश कच्छारा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह में एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा, तेयुप अध्यक्ष विकास बाबेल, तेरापंथी सभा अध्यक्ष भीकम कोठारी, मंत्री विनोद चंडालिया, प्रवीण ओस्तवाल, अंकुर बोरदिया, सुरेश नवलखा, बाबुलाल डांगी, शांतिलाल चोरडिया, रविंद्र पगारिया, अमित सरूपरिया, विनोद पितलिया, रमेश कच्छारा, पूजा कच्छारा, पुनिता सोनी, उर्वशी जैन सहित सदस्य मौजूद थे।
फोटो-राजसमंद। टीपीएफ द्वारा आयोजित मेगा माइनॉरिटी सेमिनार को सम्बोधित करते पदाधिकारी व उपस्थित समाजजन।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*