खमनोर. महाराणा प्रताप द्वारा लड़े गए विश्व प्रसिद्ध विजय हल्दीघाटी बलिदान युद्ध दिवस 18 जून 21021 को रक्त रंजित हल्दीघाटी खमंनोर युध्द स्थली रक्त तलाई प्रताप अश्व चेतक बलिदान समाधि स्थल बलीचा व समर स्थली हल्दीघाटी मुख्य दर्रा युध्द स्थल समरांगण में आयोजित पुष्पांजली ओर वैदिक यज्ञ हवन दीप यज्ञ में आप सभी सादर आमंत्रित है. आयोजन की सर्वोच्चतम सफलता की कार्य योजना में आपके सुझाव पुष्प सुमन श्रद्धाभाव सुझाव/अपनी राय विचार नमन भाव इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं.
● प्रोफेसर मुकेश राही हल्दीघाटी : मोबा. 8905874267
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्कं...✍️