राजसमंद। पिपलांत्री को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने वाले पर्यावरण प्रेमी, पूर्व सरपंच श्री श्यामसुंदर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर से पिपलांत्री भ्रमण करने पर पालीवाल समाज के प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री प्यारेलाल जोशी, धर्मेन्द्र पुरोहित, शेखर बागोरा, ओम जोशी सहित कई समाजसेवियों का सर्वश्री 24 श्रेणी समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, किशन पालीवाल, रामचंद्र पालीवाल, गोपाल पालीवाल सहित कई समाजसेवियों ने इंदौर से पधारे समाजसेवियों का उपरना, साफा, इकलाई पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर सर्वश्री गौभक्त, पालीवाल वाणी पत्रकार देवनारायण पालीवाल, पोखर बा, देवकिशन जी, रामचंद्र जी, केशुलाल जी, जगदीश जी, लक्ष्मीनारायण जी, उदयलाल जी, देवनारायण जी (धर्मेंटा), ताराशंकर जी, मगनलाल जी, मोतीलाल जी, छगनलाल जी आदि मौजूद थे।
इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर 18 फरवरी को शाम को प्रारंभ होने पर पालीवाल समाज के लगभग 150 लोगों ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्रीजी दर्शन के लाभ लिए। उसके बाद पालीवाल काफिला द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, दर्शन करने के बाद पिपलांत्री का दौरा कर वहां पहाड़ी क्षेत्र में पालीवाल की अगुवाई में कराये गये पौधरोपण के कार्य को देखा और इसे देश की धरोहर बताते हुए इसका अधिकाधिक मानव जाति की सेवा के लिए प्रस्ताव दिया। पिपलांत्री मॉडल आज देश व दुनियां के नक्शे में इतना ख्याति अर्जित कर चुका है कि कई सामाजिक संगठन व सरकारों की ओर से उसका अध्ययन कर वहां के जल संरक्षण, पौध सरंक्षण व कन्या निधि योजना सहित अन्य योजनाओं को आत्मसात करने पर आमादा है।
पालीवाल समाज सहित कई समाज के संगठन लगातार मांग करते आ रहे थे कि सुबह को चलने वाली रेल इंदौर-उदयपुर के बीच सफर करने वालों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था। पालीवाल समाज सहित कई समाज अध्यक्षों ने सासद से लेकर रेलमंत्री तक ज्ञापन ओर आंदोलन करके रेल प्रशासन को चेताया था। जिसके फलस्वरूप सुबह की जगह कल 18 फरवरी से इंदौर-उदयपुर वीरभूमि एक्सप्रेस ट्रेन इंदौर से सुबह के बजाय शाम 5.40 बजे रवाना हुई। इस बारे में लंबे समय से इंदौर व उज्जैन, राजसमंद, उदयपुर वासी यात्री ट्रेन के समय में बदलाव की लगातार मांग कर रहे थे। पश्चिम रेलवे ने मंडल के परिचालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 19329 इंदौर उदयपुर वीरभूमि ट्रेन के समय में बदलाव का निर्णय होने के बाद से पालीवाल ओर मेनारिया समाज सहित विभिन्न संगठनों में खुशी की लहर छा गई। शाम को इंदौर से वीरभूमि 5.40 बजे चलने वाली ये ट्रेन कुल 485 किलोमीटर का रास्ता औसत गति 41.57 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलकर अगले दिन सुबह 5.20 बजे उदयपुर पहुंची।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Devnarayan Paliwal... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*