राजसमंद :
कार्यक्रम में कुश्ती कोच लीलाधर पालीवाल, 50 बार रक्तदान करने वाले गौतम शर्मा व कवि नरेंद्र सिंह रावल को सम्मानित किया. इस दौरान सचिव धर्मेंद्र बंधु, यशवंत शर्मा, बंशी लाल रांका, गोविंद औदीच्य, महेश बगरवाल, संरक्षक फतह लाल अनोखा, नवनीत पालीवाल, चतुर कोठारी, हरीश श्रीमाली, कन्हैया लाल दाधीच, प्रमोद सनाढ्य अफजल खान अफजल, नरेंद्र चंचल, चंद्र शेखर नारलाई, काव्य गोष्ठी मंच अध्यक्ष सतीश आचार्य, रवि नंदन चारण, धीरेंद्र शर्मा, शिल्पी दिनेश श्रीमाली, कवि कानू पंडित, नारायण सिंह राव निराकार, राधेश्याम राणा, गौरव पालीवाल, तेज राम कुमावत, पुष्पा पालीवाल, भारती तैलंग, लक्ष्य गोस्वामी, गणेश गिरी गोस्वामी, गोविंद दास वैष्णव, अखिलेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कवि सूर्य प्रकाश दीक्षित ने किया.