राजसमंद. इस संसार में जन्म लेकर, उदरपूर्ति एवं जीविका चलाकर उम्र तो सब पूरी करते हैं, लेकिन सेवा, पुरुषार्थ एवं संवेदना का पथ निर्मित कर अपने सुकृत का कीर्तिमान रचने वाले नर विरले ही होते हैं. स्वजन-समाज एवं प्राणी मात्र की सेवार्थ सदैव तत्पर रहने वाले, केरपूरा गांव जिला-राजसमंद के गौ जिला प्रमुख गोटु गुर्जर गौ प्रेम तथा गौ संरक्षण की दिशा में अनन्य प्रयास कर रहे हैं. तन...मन...धन से स्वयं तो सहायता करते ही हैं, अपने मित्रों, संबंधियों को भी निरंतर प्रेरित करते हैं.
नवजात बालक और बालिका का उत्सव हो, जन्मदिन अथवा वैवाहिक वर्षगांठ हो, गोटूजी प्रत्येक शुभ अवसर पर अपने स्नेहीजनों के साथ गौशाला पहुंच जाते हैं, गौ सेवा के निमित्त श्रमदान एवं वित्तदान करके अपने मंगल क्षणों को कृतार्थ कर चुके हैं. एक ओर आधुनिक एवं फैशनपरस्त संस्कृति का बोलबाला है. जहाँ लोग केक काटकर/ मोमबत्ती बुझाकर या शराब की पार्टियां करके उत्सव मनाते हैं. अपव्यय को बढ़ावा देने वाली पाश्चात् जीवनशैली से दूर रहते हुए, गोटू गुर्जर अपने सारे ही पर्व, उत्सव आदि भारतीय तरीके से सात्विक रूप से मनाते हैं, गौ सेवा हेतु धनसंचय से कभी पीछे नहीं रहते.
इन दिनों गोटू गुर्जर सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर गौ सेवा की अलग ही अलख जगाए हुए हैं. गोटूजी की प्रेरणा से उनके 500 से अधिक मित्र, परिचित आदि अपने और अपने परिजनों का जन्म दिन गौशाला, नंदीशाला में मनाते हुए लाखों का अर्थसंग्रह कर चुके हैं. ऐसे ही अनूठे प्रकल्पों के द्वारा जिले की विभिन्न गौशालाओं को अब तक एक करोड़ से अधिक राशि दान में मिल चुकी है.
इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए पिछले वर्ष अपना जन्म दिन श्री धेनुगोपाल गौशाला सियाणा में मनाया. जहाँ गोटूजी एवं उनके शुभचिंतकों ने 31 लाख रुपये गौ सेवा में अर्पित किए. इसी प्रकार 20 लाख रुपए मालकोट गौशाला को दान किए. अपने करीबी मित्रों एवं परिचितों के वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीस लाख रुपए विभिन्न गौशालाओं को भिजवा चुके हैं.
सोशल मीडिया की पहल और उत्सवों की प्रेरणा के रूप में अब तक राजसमंद जिले के विभिन्न गौधाम एवं नन्दीग्रह के सुचारू संचालन के महनीय लक्ष्य को लेकर गोटू गुर्जर 80 लाख रुपए से अधिक राशि दान करवा चुके हैं. अपने रिश्तेदार, व्यापारी अथवा हितू मित्रों को किसी न किसी गौशाला में लेजाकर गौ सेवा की प्रेरणा देने वाले गोटूजी गुर्जर को गौप्रतिष्ठा आंदोलन के प्रणेता जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने राजसमंद का गौ जिला प्रमुख नियुक्त किया है.
इसकी अनुशंसा करते हुए प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जांगिड़, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार राठौड़ एवं गौ सांसद दरबार सिंह राव ने हर्ष व्यक्त किया है. गौ जिला प्रमुख गोटू गुर्जर के नेत्तृत्व में आगामी, दिनों में गौमाता-राष्ट्रमाता आंदोलन की कड़ी में व्यापक जन जागरण किया जाएगा. जिले की सभी तहसील स्तर पर गौ ध्वज की स्थापना, विशाल वाहन रैलियां भी संचालित्त की जाएंगी.