एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामकिशन पालीवाल का आकस्मिक निधन

राजसमन्द Published by: नानालाल जोशी, नरेन्द्र पुरोहित Updated Thu, 27 Apr 2023 09:31 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद :

राजसस्थान जिला राजसमंद के भाजपा नेता एवं पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री गणेश पालीवाल (ग्राम.पिपरडा़) एवं युवा ब्रह्मशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित के पूज्ज्नीय पिताजी तथा श्री रतनलाल पुरोहित, बंशीलाल पुरोहित, रमेश पुरोहित (ग्राम. उनवास वारणी की भागल) के बड़े भ्राता श्री रामकिशन जी पालीवाल (पुरोहित) का लगभग 75 वर्ष की आयु में हृदयाघात के कारण पिपरड़ा चौपाटी स्थित निवास स्थान पर कल दिनांक 26 अप्रैल 2023 बुधवार रात्रि को आकस्किम निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 अप्रैल 2023 गुरूवार को निज निवास से सुबह 10.15 बजे पिपरड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी. 

श्री रामकिशन जी पालीवाल के निधन की खबर से सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक जगत में शोक की लहर छा गई. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री भावेश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.

पालीवाल वाणी ब्यूरो : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पुरोहित

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next