एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री शोभालाल जी पालीवाल का निधन

राजसमन्द Published by: तारा देवी पालीवाल Updated Thu, 11 May 2023 01:11 AM
विज्ञापन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री शोभालाल जी पालीवाल का निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धाँयला : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री शोभालाल पिता स्व. शंकरलाल जी पालीवाल का कल दिनांक 10 मई 2023 को हृदयगति रूक जाने से अचानक देहावसान हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 मई 2023 को प्रात : 10 : 00 बजे निज निवास गाँव धाँयला, वाया-गुँजोल, तहसील-नाथद्वारा जिला राजसमंद (राज.) से मोक्षधाम जाएगी.

आप सर्वश्री गोपाल पालीवाल, सुवर्णा पालीवाल, मुकेश पालीवाल, अभिलाषा पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती तारा देवी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.

 श्रद्धावनत :

गोपाल - सुवर्णा , मुकेश - अभिलाषा

एवं समस्त पालीवाल परिवार (धाँयला)

शोभा ट्रावेल्स & शोभा पान हाउस

माउंट आबू -राजस्थान

मोबाइल - 9828162929 / 9833800023

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next