राजसमंद. पालीवाल समाज 24 श्रेणी, थुरावड के समाजसेवी श्री सुखलाल जी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पाबाई पालीवाल का आज दिनांक 27 अगस्त 2021, शुक्रवार को आकस्मिक निधन होगया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 27 अगस्त 2021, शुक्रवार को 11 बजे निज निवास स्थान थुरावड जिला राजसमन्द से थुरावड मुक्तिधाम जाएगी. आप सर्वश्री नरेश पालीवाल एवं मुकेश पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. उपरोक्त जानकारी श्री प्रकाश जोशी थुरावड़ ने पालीवाल वाणी को दी.