एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के मधुरभाषी युवा घनश्याम व्यास का हार्ट अटैक आ जाने से आकस्मिक निधन

राजसमन्द Published by: किशन पालीवाल-नंदकिशोर दवे Updated Fri, 07 May 2021 02:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मंडावर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मंडावर के हंसमुख, सरल स्वभाव, कुशल व प्रभावी व्यक्तित्व के धनी, मधुरभाषी और समाजहितों के लिए सदैव तत्पर रहने वाले युवा श्री घनश्याम पिता हुकमीचंद जी व्यास (उम्र 42 वर्ष) का हार्ट अटैक आ जाने से आकस्मिक निधन आज दिनांक 07 मई 2021 को हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 07 मई, 2021 शुक्रवार को निज निवास मंडावर जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. उक्त जानकारी समाजसेवी नंदकिशोर गंगाराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) ने पालीवाल वाणी को दी.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -किशन पालीवाल-नंदकिशोर दवे...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next