राजसमंद । राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अब्राहम रॉय मणि, प्रदेश सहप्रभारी पलक शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा, प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी अरमान जैन, प्रदेश सचिव व जिला सहप्रभारी नितेश यादव के निर्देंशन पर जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव आचार्य द्वारा पंचायती राज चुना 2020 के लिए पंचायत समिति एवं जिला परिषद वार्ड 15 में चिराग पालीवाल एवं वार्ड 14 प्रभारी देवेन्द्र कुमावत व गोपाल पालीवाल को नियुक्त करने पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर देखी गई। इसी प्रकार कई वार्ड में भी प्रभारीयों की नियुक्ति की गई। श्री चिराग पालीवाल एवं गोपाल पालीवाल को अनेक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406