एप डाउनलोड करें

भाजपा ग्रामीण मंडल खमनोर की बैठक संपन्न : नव मतदाता देश का भविष्य हैं - श्रीमाली

राजसमन्द Published by: Mubarik ajnabi Updated Thu, 16 Feb 2023 08:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

खमनोर : (Mubarik ajnabi...✍️)

भाजपा ग्रामीण मंडल खमनोर के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर समर्पण निधि के कार्यक्रम की बैठक मंडल अध्यक्ष संदीप श्रीमाली की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष श्रीमान सुनील जोशी के मुख्यवक्ता के सानिध्य में बुधवार को कैलाश टेकरी खमनोर पर संपन्न हुई।

संदीप श्रीमाली ने पालीवाल वाणी बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस के अवसर पर सभी पदाधिकारी समर्पण का भाव रखते हुए प्रत्येक बुथ स्तर पर कार्यक्रम करे व ज्यादा से ज्यादा संख्या में नवमतदाताओं को जोड़कर एवं भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा व मोदी जी की विचारधारा वाली भाजपा पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया। मंडल अध्यक्ष ने संगठन का एक विशेष सेवा कार्यों का रिपोर्ट कार्ड के बारे में बताया। नव मतदाता देश का भविष्य है व मंडल को सशक्त बनाने के लिए कहा। 

वही पर जोशी ने पंडित जी का जीवन परिचय दिया ओर मोदी जी के केंद्रीय बजट को अब तक का सबसे अच्छा बजट बताया। जनकल्याणकारी योजनाओं को निहारा, नव मतदाता अभियान पर जोर देकर 18 से 25 वर्ष की आयु के मतदाताओं से संपर्क कर सूची बनाने , समर्पणनिधी अभियान को शुरू करने का आह्वान किया। 

तीन दिवसीय समर्पण निधि अभियान को लेकर बूथ स्तर पर मंडल प्रभारी व संयोजक नियुक्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान पंचायत समिति सदस्य तनसुख सोनी, प्रेम शंकर कटारा, भंवर प्रजापत, चेतन पंवार, रमेश माली, भरत सोनी, शंभु सिंह, मंयक श्रीमाली, भगवती लाल लखारा, किशन सिंह, योगेश पाराशर, बूथ अध्यक्ष सुन्दर लोहार, पारस जैन, निर्मल पालीवाल एवं सुंदर धनगर समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next