एप डाउनलोड करें

बामन टुकड़ा टुक मंगरी देवनारायण मंदिर भादवी छट जागरण का आयोजन 8 सितंबर को : भक्तों का लगेगा जमावड़ा

राजसमन्द Published by: प्रकाश प्रजापती Updated Wed, 04 Sep 2024 12:48 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रकाश प्रजापती-पत्रकार

बामन टुकड़ा.

राजसमंद जिले के गांव बामन टुकड़ा त्रिवेणी घाट गोमती नदी के किनारे पर स्थित प्राचीन टुक मंगरी देवनारायण मंदिर के भोपाजी भरत महाराज दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि भादवी छठ के अवसर पर दो दिवसीय जागरण में 8 सितंबर 2024 को रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा.

वहीं दोपहर 3:00 बजे भगवान देवनारायण की विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचेगी  सोमवार को शाम 4 बजे महाप्रसादी होगी जिसमें हजारों भक्तजन लाभ लेंगे टुक मंगरी बावजी के दर्शन करने के लिए हजारों भक्त यहां पर पहुंचते हैं और अरदास लगते हैं. भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

वहीं कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में हो रही विभिन्न प्रकार की तैयारीया मुंबई इंदौर सूरत अहमदाबाद बड़ी संख्या में भक्तजन टुक मंगरी बावजी मंदिर पहुंचेंगे और भगवान श्री देवनारायण के दर्शन कर जागरण में सम्मिलित होंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next