किशन पालीवाल, नानालाल जोशी
बड़ा भानुजा. पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद के अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित (ग्राम. बड़ा भानुजा), महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा (ग्राम. सुंदरचा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद के सभी भाइयों को सूचित किया जाता हैं, कि दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को प्रात : 10ः00 बजे स्थान करधर बावजी बड़ा भानुजा, जिला राजसमंद, राजस्थान में एक महत्वपूर्ण समाज की आमसभा जनरल बैठक रखी गई हैं.
उसमें सभी समाज के अग्रणी लोगों, युवा भाइयों एवं समस्त समाज जनों एवं कार्यकारिणी को सादर आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रति 5 वर्ष में होने वाले समाज के आम चुनाव, आने वाले समय में होने वाले, चुनाव को नई दिशा निर्देश एवं गति देने के लिए तथा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के लिए एवं नए चोखला दिशा निर्देशों को जोड़ने के लिए एक अत्यावश्यक बैठक रखी गई हैं.
समाज के सभी गणमान्य नागरिकों के विचार को आमंत्रित करते हुए निर्णय लिए जाएंगे साथ ही समस्त आवेदन पत्र ग्राम इकाइयों पर पहुंचा दिए गए. परिवार आवेदन सदस्यता पत्र फॉर्म तथा 10 परिवार पर सक्रिय सदस्य के आवेदन पत्र आपके गांव तक भिजवा दिए गए हैं. साथ ग्राम इकाई का गठन करने हेतु एवं ग्राम की कार्यकारिणी बनाने हेतु एक आवेदन पत्र वह भी साथ है तथा आपको अभी तक आपके गांव की सदस्यता के आवेदन पत्र नहीं मिले हो तो श्री भंवर जी बाबूजी गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद से या महामंत्री जी से संपर्क करें एवं भरे हुए आवेदन पत्र को साथ लेकर उक्त दिनांक 28 अप्रैल 2024 रविवार को करधर बावजी साथ लेकर अवश्य पधारे.
नई कार्यकारिणी के गठन एवं क्रियाकलाप को बारे में क्या निर्णय लेने हैं, समाज को नई दिशा निर्देश हेतु आप सब लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है. समस्त महानुभावों से सादर निवेदन है कि इस सूचना को आगे से आगे तक पहुंचाएं तथा उसे उक्त दिनांक 28 अप्रैल की बैठक में आप अवश्य पधारने की कृपा करें. आपकी उपस्थिति समाज के लिए अनिवार्य है, जो एक मिल का पत्थर साबित होगी.