एप डाउनलोड करें

सुश्री वर्षा नागर से मिला पालीवाल समाज का समूह

राजसमन्द Published by: हितेश पालीवाल Updated Tue, 04 Apr 2017 06:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

धरियावद (राज.)। आज सुबह महाकुंभ से नलखेड़ा भागवत वाचक सुश्री वर्षाजी नागर के निवास पर पालीवाल समाज का एक समूह पहुंचा। वहां पर सुश्री वर्षा जी नागर से आत्मिकता से मिलने के बाद सभी जनों ने आर्शीवाद प्राप्त किया। इसी के साथ धरियावद में भागवत कथा का आयोजन ऐतिहासिक होने की चर्चा को लेकर पालीवाल समाज धरियावद के अध्यक्ष श्री गेंदमलजी पालीवाल, संरक्षक रामचन्द्र जी, ने पालीवाल महाकुंभ में चल रहे पालीपुत्रो के मेले में भागवत वाचक सुश्री वर्षाजी को आमंत्रित करने का आग्रह किया। इस अवसर पर पालीवाल समाज धरियावाद के अध्यक्ष श्री गेंदमलजी पालीवाल, संरक्षक रामचन्द्र जी, उपाध्यक्ष ललित जी, कुंभ प्रभारी सत्यनारायण जी, विष्णुलाल जी, महेश जी सहित मातृशक्ति का समूह भी मौजूद था।
मेला कमेठी के पदाधिकारियो ने स्वकृति- 4 अप्रैल को रात्रि 8 बजे मुख्य पांडाल में पहुँचकर भागवत वाचक सुश्री वर्षाजी नागर के श्रीमुख से प्रवचन देगी इस निर्णय से धरियावद पालीवाल समाज में खुशी की लहर छा गई। सुश्री वर्षा जी नागर, मेला कमेटी सदस्यों का धरियावद पालीवाल समाज ने आभार माना।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-हितेश पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next