राजसमंद। भिक्षु स्थल में शासन मुनि जतनमल स्वामी के सान्निध्य एवं मुनि आनंद कुमार कालू के प्रेरणा से अष्टमी एवं चतुर्दशी को मौन की पंचरंगी तप अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। अनुष्ठान में तेरापंथ कन्या मण्डल की प्रभारी लता मादरेचा का भी सहयोग रहा। अनुष्ठान में काफी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। मौन की पंचरंगी तप अनुष्ठान 20 श्रावक-श्राविकाओं ने पांच घंटे मौन की साधना की। 15 श्रावक-श्राविकाओं ने चार घंटे मौन की साधना की। 25 श्रावक-श्राविकाओं ने तीन घंटे मौन की साधना की। 25 श्रावक-श्राविकाओं ने दो घंटे मौन की साधना की। 25 श्रावक-श्राविकाओं ने एक घंटे मौन की साधना की।